जिलाधिकारी ने की राजस्व एवं कर करेत्तर वसूली की समीक्षा

राजस्व वसूली में लाये तेजी, लक्ष्यों को परस्पर समन्वय व कार्य योजना बनाकर करें पूर्ण-जिलाधिकारी

         मेरठ (सू0वि0)
विकास भवन सभागार में जनपदीय राजस्व एवं कर करेत्तर वसूली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि राजस्व व कर करेत्तर वसूली के लक्ष्यों को परस्पर समन्वय व कार्य योजना बनाकर पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि लक्ष्यों के सापेक्ष जो बैकलाग है उसको भी जल्द से जल्द प्राप्त किया जाये तथा वसूली में तेजी लाये। उन्होने स्टांप, वाहन कर, विद्युत देय की खराब प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने आरसी के सापेक्ष कम वसूली पर अधिकारियों को निर्देशित किया आरसी की वसूली में तेजी लायी जाये।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत से कूडे का शत-प्रतिशत सोर्स सेगरीगेशन कराने को कहा तथा एमआरएफ (मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी) का कार्य नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली से विकास कार्यों को गति मिलेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, मवाना अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।