शताब्दी एक्सप्रेस में खराब नाश्ता देने पर यात्रियों ने की शिकायत

इटावा, 10 अप्रैल । नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को खराब खाद्य सामग्री खाने को दी गई।

शताब्दी एक्सप्रेस में खराब नाश्ता देने पर यात्रियों ने की शिकायत

इटावा, 10 अप्रैल । नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को खराब खाद्य
सामग्री खाने को दी गई। शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को खाने के लिए दिए गए सैंडविच और


समोसे बदबूदार पाए गए। इसमें कई यात्रियों ने खाद्य सामग्री का सेवन भी किया। जिसमें एक यात्री
की तबियत बिगड़ गई। ट्रेन में सफर कर रहे पीड़ित सुनील कुमार वर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया


है कि वो शताब्दी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। नाश्ता करने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई।
जिसके बाद से उल्टी होने लगी। रेल यात्रियों ने अपनी शिकायत पैंट्री कार मैनेजर को दर्ज कराई।


इसके साथ ही यात्री ने ट्वीट के माध्यम से रेलवे से शिकायत की आईआरसीटीसी लखनऊ के चीएफ

सुपर वाइजर अभिषेक सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, आईआरसीटीसी
उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।