जिलाधिकारी ने की राजस्व एवं कर करेत्तर वसूली की समीक्षा
राजस्व वसूली में लाये तेजी, लक्ष्यों को परस्पर समन्वय व कार्य योजना बनाकर करें पूर्ण-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत से कूडे का शत-प्रतिशत सोर्स सेगरीगेशन कराने को कहा तथा एमआरएफ (मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी) का कार्य नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली से विकास कार्यों को गति मिलेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, मवाना अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।