जिला फरीदाबाद में 50000 पशुओं को दी लम्पी संक्रमण की वैक्सीन की डोज

फरीदाबाद, 15 सितंबर डीसी विक्रम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला जिला फरीदाबाद में 50,000 पशुओं को लम्पी संक्रमण की वैक्सीन की डोज दी गई है।

जिला फरीदाबाद में 50000 पशुओं को दी लम्पी संक्रमण की वैक्सीन की डोज

फरीदाबाद, 15 सितंबर (डीसी विक्रम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला जिला फरीदाबाद में 50,000 पशुओं को लम्पी

संक्रमण की वैक्सीन की डोज दी गई है। टीकाकरण, फॉगिंग, स्प्रे, जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर जारी
है। उन्होंने कहा कि पशुपालक पशु बीमार होने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें।


डीसी विक्रम ने आगे कहा कि पशुओं की लम्पी स्कीन बीमारी (एसएसडी) की रोकथाम व पशुधन को
बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की टीमें गांव पहुंचकर पशुपालकों लगातार जागरूक कर


पशुओं को वैक्सीन कर रही हैं। डीसी ने कहा कि पशु पालकों को लम्पी बीमारी से घबराने की जरूरत
नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। शासन-प्रशासन की ओर से बीमारी की रोकथाम के


लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। किसी भी पशु में लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीक
के पशु चिकित्सक से संपर्क करें।

पशुपालन विभाग के पास बीमार पशु के ईलाज के लिए पशु
चिकित्सक व दवाई उपलब्ध हैं।


पशु बीमार होने पर पशुपालक तत्काल अपने नजदीक के सरकारी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें।
विभागीय टीमों द्वारा पशुपालकों को बीमारी से बचाव की तरीके समझाए जा रहे हैं। पशु बीमार होने


पर इलाज के लिए कैसे और कहां संपर्क करें यह भी बताया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर भी पशु
चिकित्सकों के मोबाइल नंबर पशुपालकों को बताए जा रहे हैं।