टोल प्लाजाओं पर खामियों को सात दिन में दूर करने के निर्देश

गुरुग्राम, 21 अप्रैल । गुरुग्राम सीमा में लगते टोल प्लाजाओं पर गत दिनों उपमंडल अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर क्षेत्रीय परिवहन

टोल प्लाजाओं पर खामियों को सात दिन में दूर करने के निर्देश

गुरुग्राम, 21 अप्रैल ( गुरुग्राम सीमा में लगते टोल प्लाजाओं पर गत दिनों उपमंडल अधिकारियों द्वारा
किए गए निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने एनएचएआई और संबंधित


टोल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सभी खामियों को सात दिन के अंदर दूर करने के निर्देश दिए
गए हैं। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।


बता दें कि टोल प्लाजाओं पर उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों की जांच के लिए प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने
सभी जिलों के उपायुक्त को निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए जिला उपायुक्त ने सभी उप


मंडल अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले टोल प्लाजाओं का निरीक्षण करने को कहा गया था। इसपर
गत दिनों उप मंडल अधिकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा, सोहना रोड स्थित घामडोज


टोल प्लाजा और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी के पास बने टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण किया था। इस
दौरान उन्हें सभी टोल प्लाजाओं पर कई खामियां मिली थी।

जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उन्होंने जिला उपायुक्त को
सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर टोल प्लाजा प्रबंधन और एनएचएआई को नोटिस जारी कर सात दिन के
अंदर सभी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।


ये मिली थी खामियां : खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर उपयोग में जाई जाने वाली एंबुलेंस की फिटनेस समाप्त पाई
गई थी। दो टोल प्लाजाओं पर एक ही हाइवे पेट्रोलिंग वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा था। टोल प्लाजा पर क्रेन


की सुविधा नहीं थी। आपातकालीन स्थिति में आग पर काबू पाने के इंतजाम नहीं थे, आपातकालीन लेन को
सामान्य लेन के तौर पर उपयोग किया जा रहा था। इसी तरह घामडोज टोल प्लाजा पर आपातकालीन वाहनों के


लिए अलग से लेन निर्धारित नहीं थी और टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों के पास कोई पहचान पत्र नहीं था।
वहीं गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर बने टोल प्लाजा पर नियुक्त नर्सिंग स्टाफ को फर्स्ट एड की पूरी जानकारी नहीं थी,


टोल प्लाजा के पास कोई गैरेज या रिपेयरिंग की दुकान नहीं थी वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस नहीं था।