डीटीसी चालक भर्ती में महिलाओं के लिए लंबाई घटाई गई
नई दिल्ली, 12 फरवरी । दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में महिला चालकों की भर्ती बढ़ाने के लिए सरकार ने लंबाई में फिर छूट दी है।
नई दिल्ली, 12 फरवरी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में महिला चालकों की भर्ती बढ़ाने के लिए
सरकार ने लंबाई में फिर छूट दी है।
आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए 159 सेंटीमीटर लंबाई की शर्त को कम
करके अब 153 सेंटीमीटर कर दिया गया है। यही नहीं, भारी वाहन का लाइसेंस बैज लेने के बाद तीन साल के
अनुभव को कम करके एक महीने कर दिया गया है।
डीटीसी ने यह फैसला भी लिया है कि अगर किसी महिला के पास लाइसेंस के बाद बस चलाने का अनुभव नहीं है
तो उसे एक महीने का अनुभव दिलाने के लिए सड़क पर खाली बस चलाने की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
इसके बाद
वह डीटीसी में चालक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगी।
परिवहन विभाग का कहना है कि सरकार के इस फैसले से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में महिला चालकों की
संख्या बढ़ेगी। सरकार अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में महिला चालकों के लिए सब्सिडी का प्रस्ताव ला रही
है,
जिसमें बुराड़ी चालक प्रशिक्षण संस्थान में महिला चालकों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह भारी
वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सके।
यह पहला मौका नहीं है, जब यह राहत दी जा रही है। इससे पहले 2020 में भी परिवहन विभाग ने महिला चालकों
की लंबाई तीन सेंटीमीटर घटाकर 159 सेंटीमीटर किया था, लेकिन उसके बाद भी महिला चालकों की भर्ती नहीं हो
पा रही थी।
वर्तमान में दिल्ली में एक ही महिला चालक सरिता बस चलातीं हैं। लंबाई के चलते महिलाएं बार-बार
इस दौड़ से बाहर हो जाती थीं।
इसलिए सरकार ने महिला चालकों की अनिवार्य लंबाई में फिर से कमी की है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार महिला रोजगार, सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। बसों में मुफ्त
यात्रा, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, बस में मार्शल की तैनाती की गई है।
इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन
व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने ई-ऑटो परमिट में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण
रखा है। अब डीटीसी बस में महिला चालकों की भर्ती के लिए उन्हें राहत दी है। उम्मीद है कि बस में महिला
चालकों की संख्या बढ़ेगी।
दिल्ली परिवहन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए इस राहत के साथ 12 महिला चालकों को बस चलाने के लिए
आमंत्रित किया था। बस चलाने के प्रशिक्षण के दौरान अब तक 12 में से 10 महिलाओं ने बस ड्राइविंग टेस्ट पास
कर लिया है। आने वाले दिनों में डीटीसी भर्ती में इन्हें मौका दिया जाएगा।