तेज हवा चलने से 49 अंक सुधरा एक्यूआई
नई दिल्ली, 13 जून । हवा की रफ्तार बढ़ने से राजधानी दिल्ली की हवा सोमवार के दिन काफी हद तक ठीक रही। रविवार के दिन यह सूचकांक 249 के अंक पर रहा था।
नई दिल्ली, 13 जून (। हवा की रफ्तार बढ़ने से राजधानी दिल्ली की हवा सोमवार के दिन काफी हद तक
ठीक रही। रविवार के दिन यह सूचकांक 249 के अंक पर रहा था।
चौबीस घंटों के भीतर इसमें 49 अंकों का सुधार
हुआ है। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।
हालांकि, कई इलाके अभी भी ऐसे हैं जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर यानी खराब श्रेणी में बना हुआ
है। दिल्ली के लोगों को इस बार मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना
करना पड़ रहा है। लेकिन, सोमवार के दिन हवा की रफ्तार तेज होने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हुआ
है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार के दिन औसत एक्यूआई 200 अंक पर रहा। इस स्तर की
हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
हालांकि, यह खराब श्रेणी से सिर्फ एक अंक नीचे है और दिल्ली के कई
हिस्सों का सूचकांक अभी भी 200 के ऊपर चल रहा है।
प्रदूषण मीटरः
वायु गुणवत्ता सूचकांकः
12 जून---249
13 जून---200
यहां की हवा खराब श्रेणी मेः
द्वारका-8---269
मुंडका—275
आनंद विहार---265
जहांगीरपुरी---227
रोहिणी---227