धर्म की रक्षा हेतु एक जुट हों सभी सनातन धर्मावलंबी : स्वामी बालमुकुंदाचार्य
वृन्दावन।केशीघाट स्थित ठा. श्रीजानकी वल्लभ मंदिर में श्रीमद् वेदान्त देशिक आश्रम ट्रस्ट के द्वारा चल रहे दस दिवसीय ठा. श्रीजानकीवल्लभ लालजी के 50वें (स्वर्ण जयंती) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
धर्म की रक्षा हेतु एक जुट हों सभी सनातन धर्मावलंबी : स्वामी बालमुकुंदाचार्य
वृन्दावन।केशीघाट स्थित ठा. श्रीजानकी वल्लभ मंदिर में श्रीमद् वेदान्त देशिक आश्रम ट्रस्ट के द्वारा चल रहे दस दिवसीय ठा. श्रीजानकीवल्लभ लालजी के 50वें (स्वर्ण जयंती) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं बैकुंठवासी श्रीवेदान्तदेशिक पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु स्वामी रामानुजाचार्य परमहंस स्वामी भगवानदासाचार्य महाराज के 25 वें (रजत जयंती) त्रिपाद्विभूति प्राप्ति महोत्सव में व्यास पीठ से जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज ने देश विदेश से आए असंख्य भक्तों श्रद्धालुओं को खर दूषण वध, सीता हरण एवं भक्तिमती शबरी मिलन आदि की कथा श्रवण कराई।साथ ही भगवान श्रीराम की अत्यंत मनोहारी झांकी सजाई गई।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर से पधारे अखिल भारतीय संत महासभा,राजस्थान के अध्यक्ष एवं हवा महल विधान सभा क्षेत्र के विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज (महंत,श्रीदक्षिण मुखी बालाजी मंदिर,हातोज धाम) ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म पर जो कुठाराघात हो रहा है,वो बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है।अगर ऐसी ही परिस्थितियां रहीं तो,वो दिन दूर नही जब सनातन धर्म समूचे भारत से विलुप्त हो जायेगा।वर्तमान में सनातन धर्म को जीवंत रखने के लिए हम सभी सनात
न धर्मावलंबियों को एकजुट होकर इसकी रक्षा करनी होगी।क्योंकि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म भी उसी की रक्षा करता है।
इस अवसर पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज का जानकी वल्लभ मंदिर द्वारा प्रशस्ति-पत्र, अंग वस्त्र और ठाकुरजी का पटुका,प्रसादी, माला आदि भेंट कर सम्मान किया गया।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट ने महाराजश्री का सम्मान करते हुए कहा कि हम सभी आज आपको अपने मध्य पाकर अत्यंत अभिभूत हैं।आप जैसे तपस्वी, मनस्वी और यशस्वी संतो से ही पृथ्वी पर धर्म और अध्यात्म का अस्तित्व है।हम प्रभु से आपके सुखद, समृद्ध और मंगलमय जीवन की कामना करते हैं।
इस अवसर पर स्वामी माधव नारायण ब्रह्मचारी महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, स्वामी रघुनाथाचार्य महाराज, स्वामी गोविंददास महाराज, डॉ. राधाकांत शर्मा, महेशचंद्र अग्रवाल (दिल्ली), राम अवतार नरसरिया (रांची), सत्य नारायण फोगला (हैदराबाद), गुलशन कुमार महाजन (जम्मू) डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता (दिल्ली), भारत भूषण (दिल्ली), मुकेश शास्त्री एवं रामानारायण पुजारी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन आचार्य यशोदानन्दन शास्त्री (लालजी महाराज) ने किया।