रिसिया कस्तूरबा विद्यालय में निपुण रक्षा बंधन कार्यक्रम सम्पन्न

ब्लाक रिसिया के भोखारा ग्राम पंचायत में स्थितकस्तूरबा विद्यालय में आयोजित निपुण रक्षा बंधन कार्य क्रम संपन्न किया गया

रिसिया  कस्तूरबा विद्यालय में निपुण रक्षा बंधन कार्यक्रम सम्पन्न

रिसिया  कस्तूरबा विद्यालय में निपुण रक्षा बंधन कार्यक्रम सम्पन्न

ब्लाक रिसिया के भोखारा ग्राम पंचायत में स्थितकस्तूरबा विद्यालय में आयोजित निपुण रक्षा बंधन कार्य क्रम संपन्न किया गया,जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जैसवाल रहे विशिष्ट अतिथि खंड विकाएसस अधिकारी रहे इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रंजित कुमार ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया

इसके बाद छात्राओ ने मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों के अलावा, महेश अग्रवाल,आलोक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कुश शुक्ला अशोक कुमार शर्मा को राखी बांध कर  दीर्घायु की कामना किया,और भाई  से बहन की रक्षा का आशीर्वाद लिया।