पंजाब: रूपनगर में मालगाड़ी पटरी से उतरी
चंडीगढ़, 18 अप्रैल पंजाब के रूपनगर में एक माल गाड़ी पटरी से उतर गई। जिस कारण चंडीगढ़-ऊना रेलमार्ग ठप हो गया है।
चंडीगढ़, 18 अप्रैल । पंजाब के रूपनगर में एक माल गाड़ी पटरी से उतर गई। जिस कारण चंडीगढ़-ऊना
रेलमार्ग ठप हो गया है। हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरने के
कारण इस मार्ग से निकलने वाली सभी यात्री व माल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त होने वाली मालगाड़ी से पहले इसी रेलवे ट्रैक से दिल्ली के लिए सवारी गाड़ी रवाना हुई थी। अगर ये
हादसा सवारी गाड़ी के साथ घटता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 1 बजे एक मालगाड़ी रोपड़ थर्मल प्लांट में कोयला उतारकर बाहर आ रही
थी। गाड़ी जैसे ही रोपड़ से थोड़ी दूरी पर स्थित गुरूद्वारा भट्ठा साहिब के पास पहुंची तो अचानक सामने भारी
संख्या में नील गाय व जंगली जानवर ट्रेन के आगे आ गए। जिससे ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी से
उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही ऊना, रूपनगर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सोमवार को अंबाला रेलवे डिवीजन के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने हादसा स्थल का दौरा किया। उनकी टीम ने
नुकसान का आकलन किया। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे तक रेलवे ट्रैक को चलाने
के प्रयास किए जा रहे हैं।