पितृ दिवस के अवसर पर आधारशिला वृद्धाश्रम में पहुँचे मीडियाकर्मी सनी केशरी
जिंदगी जीने का तजुर्बा होता है इनके पास कभी होने ना दें इन्हें अकेलेपन का एहसास
प्रयागराज नैनी में पितृ दिवस के अवसर पर आधारशिला वृद्धाश्रम में पहुँचे मीडियाकर्मी सनी केशरी ने कहा कि मैं कैसे "फादर्स डे" की शुभकामनाएं दूं।
मैंने पिताओं को वृद्धाश्रम में रोते बिलखते देखा हैं।
हमारी उन पिताओं को भी पिता दिवस की शुभकामनाएं जो आज वृद्धाश्रम में अपने जीवन के दिन गुजार रहे हैं।
जिंदगी जीने का तजुर्बा होता है इनके पास
कभी होने ना दें इन्हें अकेलेपन का एहसास
बहुत दिन से इच्छा था वृद्धआश्रम में जाने के लिए लेकिन आज मौका मिला आज मेरी इच्छा पूरी हुई
उन लोगो से बात करके हाल खबर लिया कुछ लोगो से बात करके अच्छा लगा।
लेकिन एक बात हैं बात करके कुछ लोगो से कभी खुशी कभी गम देखने और सुनने को मिलता हैं।