पूरे दलबल के साथ नरेंद्र भाटी ने दाखिल किया नामांकन

पूरे दलबल के साथ नरेंद्र भाटी ने दाखिल किया नामांकन

*पवनेश (सोनू कौशिक )आज का मुद्दा *

बुलंदशहर। हाल ही में होने वाले विधानसभा परिषद निर्वाचन में भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र भाटी ने सोमवार को पूरे दल बल एवं पार्टी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल किया।

बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी को विधान परिषद के चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

जिसके चलते सोमवार को भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र भाटी ने अपने समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ नव निर्वाचित हुए विधायकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

भाजपा उम्मीदवार ने मीडिया को बताया कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता भाजपा पर सत प्रतिशत भरोसा कर रही है, हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत ने आगामी चुनावी स्थिति को भी साफ कर दिया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले विधान परिषद चुनाव में भी पूरे प्रदेश में भाजपा का ही परचम लहराएगा। नामांकन के दौरान भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र भाटी के साथ भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायक एवं मौजूदा बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे।