पूर्वी दिल्ली के मेयर की अपील- नवरात्रों में बंद रहें मीट की दुकानें
नई दिल्ली, 05 अप्रैल । पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपील की है कि नवरात्रों पर मीट विक्रेता दुकानें बंद रखें।
नई दिल्ली, 05 अप्रैल । पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपील की है कि
नवरात्रों पर मीट विक्रेता दुकानें बंद रखें।
उन्होंने कहा कि हमारा नियम है कि सप्तमी, अष्टमी और नवरात्रि के
दिन स्लाटर हाउस बंद रहेंगे। इसके लिए हमने आज बैठक भी बुलाई है।
बूचड़खाने बंद रहेंगे तो मांस नहीं बिकेगा
इसका सख़्ती से पालन कराया जाएगा।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने एसडीएमसी आयुक्त को लिखा पत्र
वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर सुकेश सूर्यन ने आज मंगलवार से 11 अप्रैल तक के लिए मांस की दुकाने
बंद रखने के संबंध में एसडीएमसी आयुक्त ज्ञानेश भारती को एक पत्र लिखा है।
उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि
नवरात्रि के दौरान पूजा करने के लिए मांस की गंध सहन करने से धार्मिीक विश्वास और भक्तों की भावनाएं
प्रभावित होती हैं।
;मंदिरों के पास मांस बेचे जाने का से भक्तों को परेशानी
सूर्यन ने लिखा है कि नवरात्रों में देवी के भक्त शाकाहारी भोजन करते हैं।
नौ दिन उपवास करते हैं। शराब और
कुछ मसालों तक का सेवन बंद कर देते हैं।
प्याज लहसुन तक इन दिनों को खाने में उपयोग नहीं करते। ऐसे में
खुले में मंदिरों के पास मांस बेचे जाने का से भक्त असहज होते हैं।
ऐसे में आम जनता की भावनाओं को ध्यान में
रखते हुए 11 अप्रैल तक मांस की दुकानों को बंद रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।