आतिशबाजी का काला धुआं पर्यावरण के लिए घातक

स्याना में बुधवार को हिंद पब्लिक स्कूल छात्रों ने दीप पर्व के उपलक्ष में थाल सजा और दीप सजा प्रतियोगिता में भाग लिया । छात्रों ने आकर्षक मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभाएं दिखाई।

आतिशबाजी का काला धुआं पर्यावरण के लिए घातक

आतिशबाजी का काला धुआं पर्यावरण के लिए घातक

स्याना में बुधवार को हिंद पब्लिक स्कूल छात्रों ने दीप पर्व के उपलक्ष में  थाल सजा और दीप सजा  प्रतियोगिता में भाग लिया । छात्रों ने आकर्षक मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभाएं दिखाई। प्रतियोगिता में जेफिया प्रथम, मानसी द्वितीय तथा साक्षी तृतीय स्थान पर  रही। छात्रों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले आतिशबाजी का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। 


प्रधानाध्यापिका इंदु रानी ने बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की । उन्होंने छात्रों को समझाया कि पर्व पर आतिशबाजी करने के बजाय मिष्ठान के साथ त्यौहार का आनंद लें। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली आतिशबाजी से दूर रहें। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का छात्रों को संकल्प दिलाया। कम आवाज में मानकों के भीतर आने वाले ही पटाखों का इस्तेमाल करें।

बड़ों के साथ ही आतिशबाजी छोड़ें। मामबत्तियां व दीपक प्रज्वलित करते समय परिजनों के समक्ष ही रहे। कालपी,कामिनी ,खुशी ,अंशिका, वासु ,जिक्र, शिवानी शर्मा आदि रहे।