अंबेडकर जयंती पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त
अंबेडकर जयंती को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। थाना रबूपुरा में शुक्रवार को एसीपी-4 सार्थक सैंगर ने संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की।

अंबेडकर जयंती पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त
नोएडा में अंबेडकर जयंती को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। थाना रबूपुरा में शुक्रवार को एसीपी-4 सार्थक सैंगर ने संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। यह बैठक डीसीपी और एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई।
एसीपी सैंगर ने बैठक में स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए। किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि नागरिकों के सहयोग से ही जिले में शांति और सौहार्द कायम रह सकता है। बैठक का मुख्य उद्देश्य अंबेडकर जयंती को सद्भावना के साथ मनाना सुनिश्चित करना था।