प्रोजेक्ट-जागृति में नो महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
शिकारपुर : यूनिचॉर्म कम्पनी ने अपने सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत सिकंदराबाद क्षेत्र की नो और ग्रामीण महिलाओं को प्रोजेक्ट के प्रथम चरण मे आत्मनिर्भर बनाया कम्पनी ने इस योजना की शुरुआत
आज का मुद्दा
शिकारपुर : यूनिचॉर्म कम्पनी ने अपने सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत सिकंदराबाद क्षेत्र की नो और ग्रामीण महिलाओं को प्रोजेक्ट के प्रथम चरण मे आत्मनिर्भर बनाया कम्पनी ने इस योजना की शुरुआत प्योर इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) के साथ मिलकर की जिसके तहत क्षेत्र के 40 गाँव की चयनित महिलाओं को उनका अपना
व्यवसाय शुरू करा कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है कम्पनी द्वारा चयनित सभी गाँव की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है इस योजना में प्रत्येक महिला आर्थिक सहायता, व्यवसाय का प्रचार-प्रसार तथा आय बढ़ाने के लिए महिला उद्यमी का मार्गदर्शन किया जा रहा है
महिला अपने घर से ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है और महिला को दी गई आर्थिक मदद उन्हें वापस भी नहीं करनी है इसके अन्तर्गत यूनिचॉर्म एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट के अधिकारीयों ने इनायतगड़ी, लोहाकर, काहिरा, नवादा वीरखेड़ा, नई बस्ती, नगला कला, दोस्तपुर एवं कौराली गाँव मे आ कर 9 महिलाओं अमरेश,
प्रीति, मीनू, मीना, रिजवाना, ज्योति रानी, आरती, अर्चना एवं शीतल के व्यवसाय का उद्घाटन किया कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी गांव के लोगो ने इस योजना की काफी तारिफ की और कंपनी का धन्यवाद किया उद्घाटन कार्यक्रम मे युनिचार्म कंपनी से रिसर्च हेड केन्ता तानीगुची, सीएसआर मेनेजर अंकिता सुखवाल,
सेल्स हेड विशाल बुलन्दशहर दयाशंकर जी एवं सेल्स टीम और प्योर इंडिया के संस्थापक प्रशांत पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, एवं शिव कुमार, आदि ने आ कर महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिये प्रोत्साहित किया प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशान्त पाल, ने बताया कि ट्रस्ट यह कार्यक्रम देश के दस राज्यों में
सफलतापूर्वक चला रहा है जिसमें 900 से ज्यादा महिलाएं अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं बुलन्दशहर के सहकारी नगर क्षेत्र के २० गाओं में २० महिलाओं को पिछले साल ही उनका व्यवसाय शुरू करवाया है
जो अब तक तीन लाख से ज्यादा की बचत कमा चुकी है इसके साथ-साथ बहुत से जनकल्याण के कार्यक्रम किए जा रहे है ।