बांदा विकास प्राधिकरण नीलामी के माध्यम से आवंटित किये जाने हेतु पंजीकरण

बांदा विकास प्राधिकरण, बांदा द्वारा पं० दीन दयाल पुरम आवासीय योजना वं तुलसी नगर आवासीय योजना में आवासीय / व्यवसायिक / शापिंग मॉल/ग्रुप हाउसिंग / दुकान / स्कूल/भवनों को नीलामी के माध्यम से आवंटित किये जाने हेतु पंजीकरण दिनांक 17.09.2024 से 15.10.2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे

बांदा विकास प्राधिकरण नीलामी के माध्यम से आवंटित किये जाने हेतु पंजीकरण

बांदा विकास प्राधिकरण

बांदा द्वारा पं० दीन दयाल पुरम आवासीय योजना वं तुलसी नगर आवासीय योजना में आवासीय / व्यवसायिक / शापिंग मॉल/ग्रुप हाउसिंग / दुकान / स्कूल/भवनों को नीलामी के माध्यम से आवंटित किये जाने हेतु पंजीकरण दिनांक 17.09.2024 से 15.10.2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसकी नीलामी दिनांक 22.10.2024 से 24.10.2024 तक नियत है। उक्त तिथि के क्रम में दिनांक 22.10.2024 को जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष महोदय द्वारा गठित समिति में श्री राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) बांदा की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट / सचिव, बांदा विकास प्राधिकरण, मुख्य लेखाधिकारी / मुख्य कोषाधिकारी बांदा एवं श्री आर०पी० यादव सहायक अभियन्ता द्वारा सदस्य के रूप में नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी।

उक्त नीलामी में कुल 22 उच्च आय वर्ग के भूखण्डों का आवंटन हुआ जिसमें अधिकांश लोगो ने बढ़-चड़ के हिस्सा लिया गया एवं आवेदको में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। उपरोक्त नीलामी से प्राधिकरण को लगभग 12 से 13 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने की सम्भावना है।

सचिव बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि जिन लोगो को भूखण्ड आवंटित नहीं हो पाये है, शीघ्र ही प्राधिकरण की चल रही योजनाओं एवं विकास प्राधिकरण द्वारा नई विकसित योजनाओं का पंजीकरण खोला जायेगा। बांदा नगर के लोगो से सचिव बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा यह भी अनुरोध किया गया

कि वह प्राधिकरण द्वारा विकसित अथवा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कालोनियों में ही भूखण्ड लेने का प्रयास करें।