उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में झोलाछाप डॉक्टर के टीका लगाने के बाद महिला की मौत

शाहजहांपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर टीका लगाए जाने के बाद एक महिला की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में झोलाछाप डॉक्टर के टीका लगाने के बाद महिला की मौत

शाहजहांपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर टीका
लगाए जाने के बाद एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी
दी।


अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बताया कि थाना कलान क्षेत्र के कस्बे की निवासी
आसमा (32) को पेट दर्द की शिकायत के चलते परिजन बृहस्पतिवार को स्थानीय क्लीनिक ले गये थे।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार जब महिला का पेट दर्द कम नहीं हुआ तो
झोलाछाप डॉक्टर ने उसे टीका लगा दिया जिसके बाद उसकी हालत और बिगड़ गई तथा कुछ समय बाद
उसने दम तोड़ दिया।


अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने अवनीश तथा उसकी सहयोगी प्रियंका और अजय के खिलाफ भारतीय
दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।