बाबा बालक नाथ के दीवाने भक्तों का तहे दिल से धन्यवाद
नोएडा , बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पिता ईश्वर श्री धीरज महाराज ने कहा कि मैं बाबा बालक नाथ जी का, गोगा जाहरवीर जी का ,और कृष्ण भगवान जी का ,जिनके यह तीनों मुख्य कार्यक्रम थे आत्मिक चिंतन कर रहा था

नोएडा , बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पिता ईश्वर श्री धीरज महाराज ने कहा कि मैं बाबा बालक नाथ जी का, गोगा जाहरवीर जी का ,और कृष्ण भगवान जी का ,जिनके यह तीनों मुख्य कार्यक्रम थे आत्मिक चिंतन कर रहा था और चिंतन तथा मां से बातें भी कर रहा था इन देवों से उसी चिंतन के दौरान मन में एक और बात आई यह सब कुछ आप सबके प्यार से आप सबके सहयोग से ही किया जा सकता है क्योंकि अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता ,
सेवा तीन प्रकार की होती है तन से,मन से, और धन से ,और सबसे ज्यादा तो मुझे उनका शुक्रगुजार होने की जरूरत है जिन्होंने तन से भी सेवा की, मन से भी सेवा की, और धन से भी सेवा की, समय पर आकर उन्होंने मुझे यह एहसास भी नहीं होने दिया कि आप लोगों ने एक से एक लगातार 30 तारीख से लेकर आज 8 तारीख सुबह 3:00 बजे तक अपनी सेवाएं दी ।
मैं आत्मा से आप सब का बहुत शुक्रगुजार हूं कि आप लोग इतना भरोसा और प्यार मुझ पर दिखाते हैं मैं बाबा बालक नाथ जी से, गोगा जाहरवीर जी से, और सिद्ध पीठ में सभी पूजित ,स्थापित, प्रतिष्ठित देवी देवताओं से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि है सृष्टि के देवो आप अपने इन बच्चों को कभी तकलीफ ना होने देना इनको धर्म के रास्ते लगाना कभी इनको किसी की जरूरत महसूस ना हो कभी यह तंग ना हों कभी इनकी आत्मा में कोई दुख ना हो तभी मेरी भक्ति फलीभूत होगी और मुझे भी खुशी होगी कि मैं अपने आप को आपका सेवक कहला सकता हूं ऐसी मेरी आत्मिक भावना है ।
एक बार फिर जिन्होंने जिस भी रूप में सेवा की उन सब का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद और साधु बाद आप यूं ही मेरे साथ खड़े रहना ताकि मैं जिस भी काबिल हूं मैं आप सबके काम आऊं और आप सबको बाबा बालक नाथ जी द्वारा दिए गए मुझे प्रसाद को आप सब तक बांट सकूं जाटव हो कि बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में भक्तों का सहयोग लगातार बना रहता है जिसके लिए बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पिता ईश्वर श्री धीरज महाराज ने सभी को हृदय से बधाई दें बाबा ने कहा कि जो तन मन धन से बाबा की सेवा में लगा है उसकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होगी
उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ भगवान शिव के बाल रूप हैं इसीलिए बाबा किसी को देने में देरी नहीं करते सी पीठ के भक्तों की दीवानगी ऐसी की 9 दिन चले प्रोग्राम में लगातार सेवा करते रहे और बाबा के भजनों का गुणगान करते रहे ऐसे भक्तों की सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 62 नोएडा के पीठाधीश्वर ने जय जयकार की उन्होंने कहा कि भक्ति की जय में ही भगवान की जय है धन्यवाद जय बाबे
दी , जय गोगा जाहरवीर जी की , जय श्री कृष्ण भगवान जी की, ओम आनंद ओम ।।