भागवत कथा से मन मस्तिष्क को शांति व ईश्वरी शक्ति का बोध होता है - रवि कृष्ण भारद्वाज
दनकौर - गुरुवार को कस्बा बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज में प्रारंभ होने वाली श्रीमद् भागवत कथा एवं पार्थिव शिवलिंग पूजा, कथा व्यास पूज्य पाद आचार्य रवि कृष्ण भारद्वाज द्वारा प्रारंभ हुई l
आज का मुद्दा न्यूज़)
दनकौर - गुरुवार को कस्बा बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज में प्रारंभ होने वाली श्रीमद् भागवत कथा एवं पार्थिव शिवलिंग पूजा,
कथा व्यास पूज्य पाद आचार्य रवि कृष्ण भारद्वाज द्वारा प्रारंभ हुई l
इससे पूर्व कार्यक्रम की संयोजिका अंजना शर्मा धर्मपत्नी नरेश चंद्र शर्मा रत्नेश शर्मा एवं जितेश शर्मा के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने नगर के मुख्य मार्गो पर कलश परिक्रमा यात्रा निकाली
l इस मौके पर कथा व्यास पूज्य पाद आचार्य श्री रवि कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि भागवत कथा से मन मस्तिष्क को शांति व ईश्वरीय शक्ति का बोध होता है कथा मनुष्य के जीवन काल में होने वाली परेशानिया भी सरल होती है l
इसलिए सभी को भागवत कथा अंतर्मन से सुनने व समझने की आवश्यकता है l
बैंड बाजे के साथ धार्मिक भजनों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई एसडी कन्या इंटर कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई l कलश यात्रा में
श्रीमती अंजना शर्मा, शशि वर्मा, धवनि शर्मा, साक्षी शर्मा, डॉली शर्मा, मनीषा मित्तल, तरुणा शर्मा, कल्पना शर्मा, चारु, डाली वर्मा, नेहा, आशी वर्मा, प्रतिक्षा शर्मा, रत्नेश शर्मा, जितेश शर्मा, मोहित शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, रमाकांत शर्मा, हर्ष वर्मा आदि शामिल रहे l