बिजली के खम्बे से मिला कर रखी घर की बुनियाद

बढ़ापुर : ग्राम रामजीवाला चपड़ा में एक व्यक्ति अपने घर की बुनियाद सरकारी बिजली के खम्बे से सटा कर रख दी जिसके बाद सामने के खेत के मालिक को डर सता रहा है

बिजली के खम्बे से मिला कर रखी घर की बुनियाद

आज का मुद्दा 

बढ़ापुर : ग्राम रामजीवाला चपड़ा में एक व्यक्ति अपने घर की बुनियाद सरकारी बिजली के खम्बे से सटा कर रख दी

जिसके बाद सामने के खेत के मालिक को डर सता रहा है

कि आने वाले समय मे कही सरकारी सड़क में उनकी ज़मीन ना चली जाए।

खसरा नम्बर 6787 खेत के मालिक मौहम्मद साहिर का कहना है

कि यह घर बिना नक्शे के बन रहा है साथ उन्होंने बताया कि घर के मालिक के पास इस ज़मीन के दस्तावेज़ भी नही है फिर भी घर की नीव अवैध तरीके से

सरकारी बिजली के खम्बे से सटा कर रखी गई है

जिसका खामियाज़ा सड़क बनने पर हमको अपने खेत की ज़मीन देकर भुगतान पड़ेगा।

साथ ही मौहम्मद साहिर ने कहा है कि मैं व मेरा पुत्र शादाब अंसारी इस मामले से एस डी एम नगीना को अवगत कराएंगे ताकी अवैध निर्माण पर रोक लग सके।