धार्मिक-मजहबी जगह का सर्वे करना न्यायपूर्ण नहीं : अखिलेश यादव

लखनऊ, 15 सितंबर (। उप्र में मदरसों के सर्वे पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है।

धार्मिक-मजहबी जगह का सर्वे करना न्यायपूर्ण नहीं : अखिलेश यादव

लखनऊ, 15 सितंबर । उप्र में मदरसों के सर्वे पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश
यादव का बड़ा बयान आया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी भी सम्मानित धार्मिक-मजहबी
स्थान का सर्वे करवाना यदि न्यायपूर्ण नहीं है तो ये आस्थाओं को गहरी चोट पहुंचाता है।


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश भर में गैर मान्यता प्राप्त
मदरसों का सर्वेक्षण कराने का फैसला किया था। सरकार का तर्क है कि इससे मदरसों की शिक्षा


व्यवस्था बेहतर होगी और मदरसों को यूपी मदरसा बोर्ड से मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बड़ा बयान दिया है।


उन्होंने कहा कि किसी भी सम्मानित धार्मिक-मज़हबी स्थान का सर्वे करवाना यदि न्यायपूर्ण नहीं है
तो ये आस्थाओं को गहरी चोट पहुंचाता है। इंसाफ़ सबसे बड़ा धर्म होता है।