बिना वर्दी पहने ऑटो चलाने वाले चालकों के होंगे चालान : विकास अरोड़ा

फरीदाबाद, 26 अप्रैल शहर की सडक़ों पर बिना वर्दी ऑटो चलाने वाले चालकों पर पुलिस अब शिकंजा कसेगी। इसके अलावा शहर में नकली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

बिना वर्दी पहने ऑटो चलाने वाले चालकों के होंगे चालान : विकास अरोड़ा

फरीदाबाद, 26 अप्रैल ( शहर की सडक़ों पर बिना वर्दी ऑटो चलाने वाले चालकों पर पुलिस अब शिकंजा
कसेगी। इसके अलावा शहर में नकली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों चालकों के भी चालान


काटे जाएंगे। उक्त निर्देश पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने मंगलवार को सेक्टर-21ए स्थित अपने कार्यालय
में पुलिस अधिकारियों और आरएएस अधिकारियों के साथ बैठक में दिए।


बैठक में कमिश्रर श्री अरोड़ा को बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए
वाहन अधिनियम के तहत 85378 चालान कर 2.78 करोड़ रुपए का जुर्माना किया। पुलिस कमिश्रर ने बताया कि


ट्रैफिक नियमों की पालना न करने पर वाहन चालकों के चालान काटकर उन्हें आर्थिक दंड से दंडित किया जाता है।
यदि बीते वर्ष 2021 में फरीदाबाद पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो फरीदाबाद पुलिस ने पिछले वर्ष 138416
चालान काटे थे जिनसे 7 करोड 78 लाख 46 हजार 850 रु का राजस्व प्राप्त हुआ था। काटे गए इन चालानों में


मुख्यत: 21 चालान अंडर एज, 29348 चालान ओवरस्पीडिंग, 22769 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 22038 चालान बिना
हेलमेट यात्रा करने, 8906 चालान रॉन्ग पार्किंग, 6816 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 2604 प्रदूषण, 5916 चालान


बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है। साथ ही वर्ष 2022 में 85378 चालान काटे थे जिनसे 2 करोड 78 लाख
62 हजार 771 रु का राजस्व प्राप्त हुआ था।

काटे गए इन चालानों में मुख्यत: 16 चालान अंडर एज, 23539
चालान ओवरस्पीडिंग, 8118 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 28703 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 5586 चालान रॉन्ग


पार्किंग, 4071 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 231 प्रदूषण, 2009 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है।
मीटिंग में मुख्य रुप से आरएसओ अधिकारियों द्वारा उठाए ग

ए सवालों के निवारण के लिए पुलिस आयुक्त ने
तुरंत डीसीपी ट्रफिक को आदेश दिए जिसमें वाटा पुल एनआईटी के तरफ बने पुराने टोल को हटाने की बात कही


जिसे एमसीएफ की मदद से जल्द रोड से हटा दिया जाएगा। पुलिस कमिश्रर ने कहा कि ऑटो चालकों की एक ड्रेस
तैयार कर लागू की जाएगी। एंडर एज के चालकों के चालान काटने की बात कही है।

इस अवसर पर डीसीपी
मुख्यालय नीतिश अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र कुमार, एसीपी ट्रैफिक भगत सिंह, तीनों जॉनों के ट्रफिक
एसएचओ आदि मौजूद थे।