बीबीनगर पुलिस ने की ढाई लाख की शराब बरामद
थाना पुलिस ने कार से ढाई लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की हैं। तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली। थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर सघन चैकिंग कर रही थी।

अवैध शराब बरामद
थाना पुलिस ने कार से ढाई लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की हैं। तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली। थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर सघन चैकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान खैरपुर नहर पुल के पास से 472 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 1 ब्रेजा कार सहित सिकंदरपुर हरियाणा निवासी सुशील पुत्र दलवीर को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बीबीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 177/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर सुशील ने बताया कि वह ब्रेजा गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दिल्ली से शराब की तस्करी कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता है। गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व थाना बीबीनगर प्रभारी पटनीश कुमार ने किया। पुलिस दल में एसएसआई विनय कुमार, एस आई अजय सिंह, आरक्षीगण कपिल देव व अंकुर मलिक सम्मिलित रहे।