बेटी को देह व्यापार में धकेलने का दबाव बनाने पर केस

ग्रेटर नोएडा, 08 जून बिसरख कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बेटी को अनैतिक देह व्यापार के धंधे में धकेलने के लिए दबाव बनाने वाली आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बेटी को देह व्यापार में धकेलने का दबाव बनाने पर केस

ग्रेटर नोएडा, 08 जून बिसरख कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बेटी को अनैतिक देह व्यापार के धंधे में
धकेलने के लिए दबाव बनाने वाली आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने
मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस जल्द इस मामले में पीड़ित नाबालिग बेटी के बयान
दर्ज करवाएं करवाएं जाएंगे।


बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी महिला के खिलाफ
मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।


बताया था की उसकी पत्नी वेश्यावृति के धंधे में लिप्त है। उसकी गैर मौजूदगी में गलत प्रवृति के पुरूष व
‌महिलाओं को घर में बुलाकर वेश्यावृति कराती है।

उसकी नाबालिग बेटी ने कई बार घर पर मां को आपत्तिजनक
स्थिती में देख कर उसकी शिकायत की थी। इसके बाद उसने अपनी बेटी को जान से मारने की धमकी दी और


उसपर भी वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने का दबाव बनाया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया


है। पुलिस जल्द इस मामले में पीड़िता के बयान दर्ज करवाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।