सर्विस रोड पर किए कब्जे पर चला बुलडोजर
साहिबाबाद, 08 जून (। वसुंधरा सेक्टर 16 में नगर निगम ने तीन होटलों के अवैध कब्जे को हटाया। होटल संचालकों ने सर्विस रोड को बंद कर उसे पार्किंग में बदल दिया था।
साहिबाबाद, 08 जून (वसुंधरा सेक्टर 16 में नगर निगम ने तीन होटलों के अवैध कब्जे को हटाया।
होटल संचालकों ने सर्विस रोड को बंद कर उसे पार्किंग में बदल दिया था।
बुलडोजर से सर्विस रोड को साफ कर
दिया गया। कब्जा हटने के बाद राहगीरों को राहत मिली है।
जोनल प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि सेक्टर 16 में पुलिस क्षेत्राधिकारी का दफ्तर है। उनके दफ्तर के सामने ही
तीन होटलों की अपनी पार्किंग के लिए जगह नहीं है।
तीनों होटल संचालकों ने पार्किंग के लिए सर्विस रोड को बंद
कर दिया। सर्विस रोड पर वाहन खड़े होने से लोगों का आवागमन बंद हो गया था।
इसके अलावा एक डाक्टर ने
अपने क्लीनिक के आगे सर्विस रोड को ऊंचा कर इंटरलाकिग टाइल्स लगा दी थी।
बुलडोजर से टाइल्स को उखाड़
दिया। निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान लोगों ने
अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया,
लेकिन निगम की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। खाली कराए गए
सर्विस रोड निर्माण कर इसे पक्का किया जाएगा।
यदि फिर से कब्जा किया जाता है तो बुलडोजर चलाया जाएगा।