महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर करके श्रद्धांजलि
कांग्रेस ज़िला कार्यालय पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर करके श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गाँधी ने अपने असाधारण कार्यों एवं अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी थीं
आज का मुददा बुलंदशहर, (त्रिलोक चन्द) : कांग्रेस ज़िला कार्यालय पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर करके श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे चौधरी नरेन्द्र सिंह ज़िला उपाध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए बताया कि महात्मा गाँधी ने अपने असाधारण कार्यों एवं अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी थीं।
आज़ादी एवं शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था। गांधी जी द्वारा स्वतंत्रता और शांति के लिए शुरू की गई इस लड़ाई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका में कई ऐतिहासिक आंदोलनों को एक नई दिशा प्रदान की थीं गाँधी जी ने देश को आज़ाद कराने के लिए केई मुख्य आंदोलनो से देश को आज़ादी दिलाई थीं जैसे चंपारण आंदोलन, अहमदाबाद मिल हड़ताल, खेड़ा आंदोलन, रौलट, एक्ट के ख़िलाफ़ सत्याग्रह असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, खिलाफ़त आंदोलन, नमक सत्याग्रह आदि आन्दोलन से देश को आज़ादी मिली थीं।
शहर अध्यक्ष प्रशान्त बाल्मीकि ने बताया कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व• लाल बहादुर शास्त्री ने महात्मा गांधी के आह्वान से प्रेरित होकर 1920 में असहयोग आंदोलन में भाग लिया और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई। लाल बहादुर शास्त्री ने नमक सत्याग्रह (1930), भारत छोड़ो आंदोलन (1942) में भाग लिया और कई बार जेल भी गए और उन्होंने दूसरे भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश का नेतृत्व किया। उनका नारा " जय जवान, जय किसान " ("सैनिक की जय हो; किसान की जय हो") युद्ध के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ। तथा औपचारिक रूप से 10 जनवरी 1966 को ताशकंद घोषणा के साथ समाप्त हो गया अगले दिन शास्त्री जी की मृत्यु हो गई।
इस मौके पर चौधरी किसन जाटव, मनोज भारद्वाज सादिक सैफ़ी, बिमलेश वाल्मीकि, राजेंद्र सागर, साहिल शाह, आरिफ कुरैशी, पादरी राजेंद्र जी, राम किसन जी, नरेश शर्मा आदि लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे।