बरसात लगातार पोल खोल रही है दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम की

नई दिल्ली, )। राजधानी दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम एकदम ध्वस्त हो चूका है। आलम यह है की मामूली सी बरसात में सडकें जाम हो जाती है।

बरसात लगातार पोल खोल रही है दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम की

नई दिल्ली,  राजधानी दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम एकदम ध्वस्त हो चूका है। आलम यह है की
मामूली सी बरसात में सडकें जाम हो जाती है। नालियों के साथ-साथ तमाम छोटे बड़े नाले ओवर फ्लो होते देखे जा


सकते हैं। यह कहना आर.डब्लू.ए.राम नगर के संस्थापक दीपक शर्मा का। दीपक शर्मा कहते हैं सरकार हर साल यह
दावा करती है बरसात से पहले नालों की सफाई करा दी जायेगी लेकिन ऐसा होता नहीं। दीपक शर्मा कहते हैं सफाई


के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है और करोड़ों रूपये के फंड की बन्दरबांट कर दी जाती है। दीपक शर्मा ने
उपराज्यपाल से मांग की है इस मामले की जांच कराकर दोषी लोगो को बर्खास्त किया जाना चाहिए। दीपक शर्मा


कहते हैं अभी तो बरसात की शुरुवात ही है जिसमें दिल्ली सरकार के बाढ़ नियन्त्रण विभाग, पी.डब्लू.डी.के साथ-
साथ नगर निगम की पोल खुल गई है। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम हर वर्ष दिल्ली में मानसून से


निपटने का दावा करती है और करोड़ो रुपये ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने, नालों की सफाई और यमुना की सफाई
पर खर्च करतें है परंतु दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्थित करने के लिए निगम और दिल्ली सरकार के पास कोई


योजना नही है जिसका खुलासा सीएजी रिपोर्ट हो चुका है कि दिल्ली सरकार ने भविष्य में जल उपलब्धता, सीवर
सिस्टम और ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए कोई योजना ही नही बनाई है। दीपक शर्मा कहते हैं


यमुनापार का तो इस मामले में बहुत ज्यादा बुरा हाल है मामूली सी बरसात में वजीराबाद रोड, लोनी रोड, मंडोली


रोड, झील, शाहदरा, गांधी नगर, कृष्णा नगर, मंडावली, कल्याण पुरी सहित दर्जनों ऐसी कालोनी हैं जहां जलभराव
के चलते लोगो को भारी परेशानी उठानी पडती है।