माननीय-प्रधानमंत्री-जी-के-स्वच्छ-भारत-अभियान-के-तहत-इंडस्ट्रियल-एंट्रेपरेनुर्स-एसोसिएशन--ने-एमएसएमई-मंत्रालय-के-ओखला-स्थित-कार्यालय-के-साथ-मिलकर-UPSIDA-के-साइट-बी-एवं-साइट-5-में-स्वच्छता-अभियान-चलाया।

आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन ने एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय के साथ मिलकर UPSIDA के साइट बी एवं साइट 5 में स्वच्छता अभियान चलाया।

माननीय-प्रधानमंत्री-जी-के-स्वच्छ-भारत-अभियान-के-तहत-इंडस्ट्रियल-एंट्रेपरेनुर्स-एसोसिएशन--ने-एमएसएमई-मंत्रालय-के-ओखला-स्थित-कार्यालय-के-साथ-मिलकर-UPSIDA-के-साइट-बी-एवं-साइट-5-में-स्वच्छता-अभियान-चलाया।

आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन  ने एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय के साथ मिलकर UPSIDA के साइट बी एवं साइट 5 में स्वच्छता अभियान चलाया।

साइट बी के  डीटीएल एरिया के मुख्य सड़क पर सभी उधमियों ने सड़क पर  झाड़ू लगाकर इस अभियान में हिस्सा लिया वही साइट 5 में अमीचंद कॉलेज के पास उधमियों ने साफ सफाई की।

एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय से सहायक निदेशक श्री सुनील कुमार ने साइट5 में वृक्षारोपण भी किया। संस्था के

अध्यक्ष श्री अमित उपाध्याय ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह के जागरूक अभियान विभिन्न औधोगिक क्षेत्रो में चलाएगी।

संस्था के महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर MSME कार्यालय के अधिकारियों एवं उद्यमियों ने UPSIDA के कार्यालय में जाकर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा से मुलाकात की एवं केंद्र सरकार की औधोगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र

सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। सुनील कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं के अंतर्गत UPSIDA के उद्योग क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओ को दूर किया जा सकता है।

क्षेत्रीय प्रबंधक एवं MSME अधिकारियों के बीच जल्द ही इस तरह की योजनाओं पर कार्य करने की  सहमति बनी जिसका फायदा निश्चित रूप से उधमियों को होगा।

 इस अभियान में सैकड़ों उधमियों ने  बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।