मंदिर के मेले में रस पीने से 28 लोगों की तबीयत बिगड़ी
गुरुग्राम, 13 अप्रैल )। फर्रुखनगर के मुबारिकपुर गांव स्थित बुद्धो माता मंदिर में आयोजित मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं की प्रसाद के रूप में अंजान व्यक्ति द्वारा दिया गया
गुरुग्राम, 13 अप्रैल । फर्रुखनगर के मुबारिकपुर गांव स्थित बुद्धो माता मंदिर में आयोजित मेले में पहुंचे
श्रद्धालुओं की प्रसाद के रूप में अंजान व्यक्ति द्वारा दिया गया जूस पीने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। जूस
पीने के कुछ ही मिनटों बाद एक एक कर इसे पीने वाले बच्चे, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग बेहोशी की हालत में हो
गए। जिससे मेला परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई।
जिसके
बाद मौके से बेहोशी की हालत में 28 श्रद्धालुओं को मंगलवार देर रात सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती
कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।
बुधवार दोपहर तक भी ये सभी लोग पूरी तरह होश में नहीं
आ पाए। राहत की बात यह है
कि चिकित्सकों के अनुसार सभी श्रद्धालु फिलहाल खतरे से बाहर हैं। मेले में दिल्ली
से परिवार के साथ आए एक सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मेला कमेटी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ
फर्रुखनगर थाना में बुधवार सुबह मामला दर्ज किया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मूल रूप से दिल्ली के माजरा निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कीर्ति नगर में
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।
वह मंगलवार को अपने पिता, मां, छोटे भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों
के साथ किराये पर गाड़ी कर फर्रुखनगर के मुबारिकपुर गांव स्थित बुद्धो माता मंदिर में आयोजित मेले में दर्शन
के लिए आया था। उसने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे के करीब वह मेले में लगे झूलों के पास अपनी
गाड़ी खड़ी कर वहीं आस-पास थे।
तभी एक युवक उनके पास आया और उन्हें प्रसाद बताकर ग्लास में रस पीने को
दिया। आरोप है कि रस पीते ही उसकी भांजी रिया और छोटे भाई की पत्नी मोनिका बेहोशी होने लगी। ये रस
परिवार के अन्य सदस्यों को भी दिया गया था, जो उन्होंने नहीं पिया। आरोप है कि आस-पास बैठे अन्य लोगों को
भी युवक द्वारा ये रस ग्लास में डालकर पीने के लिए दिया गया था। जिसे पीने से अन्य लोगों की भी तबीयत
बिगड़ गई। अपनों की हालत बिगड़ती देख परिजनों के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद आनन फानन में गंभीर
हालत में सात बच्चों और 15 महिलाओं सहित सभी 28 लोगों को एंबुलेंस और पुलिस पीसीआर से अस्पताल
पहुंचाया गया। शिकायत में रस पिलाने वाले युवक पर साजिश के तहत ऐसा करने का आरोप लगाया गया है।
चक्कर खाकर जमीन पर गिरने लगे रस पीने वाले
नरवाना निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उनके परिवार के करीब एक दर्जन लोग मुबारिकपुर स्थित बुद्धो माता
मंदिर में दर्शन करने के लिए मंगलवार को गए थे। उन्होंने बताया रात करीब दस बजे जब परिवार के सभी लोग
एक जगह पर इकट्ठे होकर बैठे हुए थे। तभी एक युवक वहां आया और ग्लास में सभी को रस डालकर प्रसाद
कहकर बांटने लगा। ये रस उनके परिवार के आठ लोगों ने भी पिया। रस पीने के 15 से 20 मिनट बाद परिवार के
सदस्य एक एक कर बेहोशी की हालत में होने लगे।
बच्चे, बुजुर्ग अचानक चक्कर आने के बाद एक एक कर जमीन
पर बेसुद्ध होकर गिरने लगे। नांगलोई निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके पास किसी व्यक्ति ने फोन कर
बताया कि उनके परिवार के लोगों की तबीयत खराब हो गई है। सूचना के बाद वह अस्पताल पहुंचे तो उनका बेटा
और परिवार के अन्य लोग बेसुद्ध पड़े हुए थे। जिन्हें खुद के और स्थिति के बारे में कुछ मालूम नहीं था।