राजकीय इंटर कॉलेज में 8 मार्च से 14 मार्च तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया जाएगा आयोजन

*जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्काउट गाइड अध्यापकों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के दिये आदेश

राजकीय इंटर कॉलेज में 8 मार्च से 14 मार्च तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया जाएगा आयोजन

*सोनू कौशिक -आज का मुद्दा* 

बुलन्दशहर‌ । स्कूलों में बच्चों को स्काउट सिखाने के लिए अनेक शिविर लगाए जाते हैं जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को जिसका लाभ भी अनेक प्रकार से मिलता है सरकारी नौकरियों में भी स्काउट गाइड के प्रमाण पत्र लगाने से लाभ मिलता है उसी प्रकार स्काउट गाइड बच्चों को सिखाने वाले अध्यापकों के लिए भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है

जिसमें अध्यापक को को भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता है जिससे वह अधिक से अधिक छात्रों को लाभ प्रदान करा सकें। जनपद में 8 मार्च से 14 मार्च तक राजकीय इंटर कॉलेज में स्काउट अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी अध्यापकों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का निर्देश दिया है।

जिससे प्रशिक्षण को सफल बनाया जा सके।
बता दें कि पवन राठी स्काउट गाइड कमिश्नर द्वारा बताया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा द्वारा स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के लिए पत्र जारी कर जनपद के सभी स्काउट अध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं

जिसमें बताया गया कि जनपद के सभी विद्यालयों राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज उच्च माध्यमिक विद्यालय सीबीएसई एवं सांस्कृतिक विद्यालयों मैं कार्यरत स्काउट गाइड शिक्षक शिक्षिकाओं को 8 मार्च से 14 मार्च तक राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग लेना होगा

जिससे वह अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर अपने-अपने स्कूलों में छात्र छात्राओं को अच्छे से सिखा सकें। बेसिक कोर्स उत्तरीण स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए प्रशिक्षण स्थान पर 8 मार्च को सुबह 11:00 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। जिससे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जा सके।


प्रतिभागी का समस्त व्वय विद्यालयों के बोलचर कोष में देय होगा। धनराशि शिविर स्थल पर शिविर संचालक के पास जमा करानी होगी जिसमें लिए एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन शिविर हेतु फिरती प्रतिभागी शुल्क 1,240 रू० होगी। यूनिट अधतन नवीनीकरण अनिवार्य है

शुल्क ₹770 प्रति यूनिट प्रति वर्ष। शिविर पूणत: आवासीय होगा जिसमें आवश्यक सामग्री प्रतिभागी को एक जोड़ी स्काउट यूनिफॉर्म पेन कॉपी 3 मीटर सूट की डोरी मोमबत्ती टॉर्च सुई धागा खाना खाने के लिए बर्तन मौसम अनुसार बिस्तर दैनिक प्रयोग का सामान 100 ग्राम सुतली चार्ट पेपर स्केच पेन अपने से संबंधित दवाइयां मास्क और हैंड सैनिटाइजर आदि साथ लेकर जाना होगा।


जिसमें समस्त प्रतिभागी स्वास्थ्य मंत्रालय और शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन फॉलो करते हुए शिविर में प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। शिविर को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापक अध्यापिका ने प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे तथा छात्र - छात्राओं को लाभान्वित करने का कार्य करें।