*शांतानंद महाराज के 25 वें महानिर्वाण दिवस पर हुआ संत समागम

*शांतानंद महाराज के 25 वें महानिर्वाण दिवस पर हुआ संत समागम* *सोनू कौशिक -आज का मुद्दा*  राजनीतिक दलों के नेताओ व अधिकारियों ने पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किए

*शांतानंद महाराज के 25 वें महानिर्वाण दिवस पर हुआ संत समागम

बुलंदशहर-मोहल्ला ओझा कायस्थवाड़ा स्थित गंगा मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय अखंड रामायण पाठ के बाद शनिवार को स्वामी शांतानंद महाराज का 25 वां महानिर्वाण दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़े नेताओं व अधिकारियों ने पहुंच अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हजारों की तादाद में साधु संतों ने पहुंच कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

    स्वामी शांतानंद महाराज के महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में ओझा परिवार ने प्रसाद वितरण के बाद हजारों की तादाद में पहुंचे सन्तो को दक्षिणा व कम्बल वितरण कर आशीर्वाद लिया। शांतानंद महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूर्व कमिश्नर देवदत शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अंतुल तेवतिया, क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा, एसडीएम वी.के गुप्ता, सीओ रमेशचंद्र त्रिपाठी, जीएम शुगरमील वैभव मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, आबकारी इंस्पेक्टर डी.पी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख मनोज प्रधान, जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह,पूर्व विधायक होशियार सिंह, कांग्रेस नेता श्योपाल सिंह, सपा नेता हिमायत अली, अनिल चरौरा, निषाद नेता शिखर अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी। आयोजक विनोद ओझा, प्रमोद ओझा, संजय ओझा, पंकज ओझा,मनोज ओझा, राजीव शर्मा, मुकेश भारद्वाज, संतोष भारद्वाज, जयभगवान आदि परिवारीजनों ने सन्तजनों का सम्मान करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। पूरे बाजार में साधु संतों का आवागमन चलता रहा। सन्त महात्माओं के दर्शन पाकर जहांगीराबादवासियों ने अपने आप को धन्य महसूस किया।