राम मंदिर की सीएम योगी रखेंगे पहली आधारशिला

अयोध्या, 25 मई ()। अयोध्या का बहु प्रतीक्षित राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला का निर्माण अयोध्या के रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में हुआ।

राम मंदिर की सीएम योगी रखेंगे पहली आधारशिला

अयोध्या, 25 मई ( अयोध्या का बहु प्रतीक्षित राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला का निर्माण
अयोध्या के रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में हुआ। सितंबर1990 में तराशी गई गर्भगृह की प्रथम शिला राजस्थान


के गुलाबी पत्थर की है। आगामी बुधवार एक जून को प्रथम शिला रखने के पूजन कार्यक्रम को राम मंदिर ट्रस्ट
यादगार बनाने में जुट गया है। इस ऐतहासिक कार्यक्रम में वरिष्ठ संत धर्माचार्यों के साथ ही मंदिर आंदोलन से जुड़े


हिंदू संगठनो के पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,श्रीराम जन्मभूमि
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य,पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को


लेकर ट्रस्ट तीव्रता के साथ जुटा हुआ है।मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र दिल्ली से अयोध्या दौरा कर
निर्माण कार्यों के प्रत्येक पहलुओं पर ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर आवश्यक


दिशा निर्देश दे रहे हैं। मंदिर का कार्य लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता जा रहा है। जब प्लिंथ अर्थात राम
चबूतरा का गर्भगृह बनने वाले स्थान का कार्य मई माह के अंत में सभी सात लेयर का पूरा हो रहा है। ट्रस्ट अब


बुधवार एक जून को कुशल शिल्पकारों के बनाए हुए सितंबर1990 में बने हुए गर्भगृह के प्रथम शिला को शुभ मुहूर्त
में संतो और आरएसएस परिवार के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैदिक पूजन के साथ रखकर इसे स्मरणीय


बनाने की तैयारी में जोर शोर से लगा है।