अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।*
*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*गार्डन गैलेरिया स्थित बारिश, लोकल, डी मोरे इत्यादि रेस्टोरेंट का किया गया निरीक्षण।*
*गौतम बुद्ध नगर 16 नवम्बर, 2021*
*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा गठित टीम के सदस्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द द्वारा गार्डन गैलेरिया स्थित बारिश, लोकल, डी मोरे इत्यादि रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया एवं यह सुनिश्चित किया गया की कही भी अवैध रूप से मदिरापान न हो एवं रेस्टोरेंट को इस बात की सख्त चेतावनी दी गयी यदि बिना इवेंट बार अनुज्ञापन के कही भी मदिरापान कराया जाता है तो रेस्टोरेंट एवं उसके मालिक के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएंगी तथा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4 संजय गौतम व पी सी दीक्षित आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 द्वारा सिरसा टोल पर अवैध शराब की बरामदगी के लिए चेकिंग की गयी। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल के बिल अकबर दादरी कट पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की गयी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*