लक्ष्मण शहीद भवन में 04 से 13 मार्च पर्यन्त आयोजित होने वाले तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक

वृन्दावन।कात्यायनी मंदिर रोड़ (निकट नगर निगम चौराहा) स्थित लक्ष्मण शहीद भवन में एक विशेष बैठक संपन्न हुई।जिसमें दिनांक 04 से 13 मार्च 2025 पर्यन्त परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) के सहयोग से वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट और हरिहर योग,

लक्ष्मण शहीद भवन में 04 से 13 मार्च पर्यन्त आयोजित होने वाले तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक

लक्ष्मण शहीद भवन में 04 से 13 मार्च पर्यन्त आयोजित होने वाले तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक 

वृन्दावन।कात्यायनी मंदिर रोड़ (निकट नगर निगम चौराहा) स्थित लक्ष्मण शहीद भवन में एक विशेष बैठक संपन्न हुई।जिसमें दिनांक 04 से 13 मार्च 2025 पर्यन्त परमार्थ निकेतन (ऋषिकेश) के सहयोग से वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट और हरिहर योग, निमाई पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
वृंदा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेघना चौधरी एवं श्रीमती रेणुका पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव में ज्ञान योग, कर्म योग और अध्यात्म का अद्भुत संगम होगा।जिसमें परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज (मुनीजी) का विशेष सहयोग और उपस्थिति रहेगी।

साथ ही इस आयोजन में देश एवं विदेश से काफी संख्या में प्रतिनिधि एवं दर्शक भाग लेने हेतु आमंत्रित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पूरे आयोजन में मथुरा-वृन्दावन व आसपास के लगभग 20 हजार लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है ।


प्रथम दिन 04 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे नगर निगम चौराहा वृन्दावन पर सन् 1942 के "भारत छोड़ो आंदोलन" के शहीद लक्ष्मण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मथुरा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों का स्वागत सम्मान किया जाएगा । उसी दिन प्रातः 11 बजे शहीद श्री लक्ष्मण भवन के सभागृह में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल मथुरा के विद्यार्थियों द्वारा प्रयास संस्था के सहयोग से शहीद लक्ष्मण सिंह के ऊपर नाटक का मंचन किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों के सहयोग से शहीद लक्ष्मण सिंह के नाम से श्रीभागवतजी का मूल पाठ भी कराया जाएगा।सांय को ब्रज की सेवा करने वाले महानुभावों को "ब्रज सेवा सम्मान" से सम्मानित किया जाया करेगा।


कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज गोयल, एडवोकेट एवं संयोजक अरुण गोयल ने बताया कि समारोह में प्रातः 06 बजे से योगा सत्र प्रारंभ हुआ करेगा। योग में रजिस्ट्रेशन हेतु 06 देशों के प्रतिनिधियों ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। प्रतिदिन 400 से 500 ब्रजवासी भी योग से लाभान्वित हुआ करेंगे। प्रातः 08 बजे के बाद योग के टेक्निकल सत्र चला करेंगे।सांय सत्र में 04 से 10 मार्च 2025 तक 04 बजे से 07 बजे तक प्रख्यात भागवताचार्य पुंडरीक गोस्वामी महाराज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के पूर्ण योग संदेश विषय पर केन्द्रित श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराया  जाएगा।

संयोजक उदयन शर्मा एवं सी.ए. विश्वनाथ गोस्वामी ने बताया कि 08 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समारोह में 11 वंदनीय मातृ शक्तियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा।साथ ही 08 से 09 मार्च 2025 तक बंगलुरू की इंटरनेशनल सोसायटी फॉर जीन की अध्यक्ष डॉ. सुनीता राणा द्वारा हेल्थ जीन कैंप और 12 व 13 मार्च 2025 तक मेट्रो हॉस्पिटल एवं डॉ. वर्तिका द्वारा मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।इसके अलावा प्रतिदिन सांय 07 बजे के बाद भजन संध्या, कवि सम्मेलन, वेटरन स्पोर्ट पर्सन मीट जैसे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य संयोजक डॉ. देवप्रकाश ने बताया कि 04 से 10 मार्च तक के सभी कार्यक्रम लक्ष्मण शहीद भवन में और 11 से 13 मार्च तक के सभी कार्यक्रम देवरहा बाबा घाट पर होंगे।इसके अलावा 11 से 13 मार्च तक सायं 4 से 7 बजे तक प्रख्यात संत स्वामी रामभद्राचार्य महाराज देवरहा बाबा घाट पर श्रीमद्भागवत कथा कहेंगे।

बैठक में मांट क्षेत्र के यशस्वी विधायक राजेश चौधरी, वरिष्ठ शिक्षाविद व समाजसेवी पदम सिंह शर्मा,  योगाचार्य चैतन्य दास, नियति, कार्यक्रम संयोजक आशुतोष, पार्षद शंशाक शर्मा, केशी अग्रवाल, अभय वशिष्ठ, जगदीश चौधरी, प्रशांत शाह, एडवोकेट आदि की उपस्थिति विशेष रही।