श्रावण मास में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिये नोएडा में निर्धारित रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के साथ श्रावण मास में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिये नोएडा में निर्धारित रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

श्रावण मास में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिये नोएडा में निर्धारित रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

आज का मुद्दा न्यूज़) 


 नोएडा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह द्वारा मय पुलिस अधिकारियों/पुलिस बल के साथ चिल्ला बार्डर से लेकर दिल्ली बार्डर तक श्रावण मास में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तो के लिये निर्धारित रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च किया गया। शिविरों में रूके हुये भोलों से वार्ता की

गयी एवं उनके सम्मुख आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ ही शिव मन्दिर में भगवान शिव के दर्शन किए।
*पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों कोे शिवभक्तों को किसी

प्रकार की परेशानियों होने पर  उनकी तत्काल सहायता करने के लिये कहा गया और यह भी निर्देशित किया कि यदि कोई भी अराजकतत्व किसी भी प्रकार से यात्रा में परेशानी उत्पन्न करता तो उस पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाये।

निर्धारित रूट पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहने के लिये निर्देशित किया गया तथा यातायात संबंधी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डीसीपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


*निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, डीसीपी ट्रैफिक गणेश साह, डीसीपी नोएडा राजेश एस., एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह, एसीपी 2 नोएडा रजनीश वर्मा व संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।