सडक़ पर अवैध शराब बेच रही महिला पकड़ी
नई दिल्ली, 30 अप्रैल नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में सडक़ पर बैठकर अवैध शराब बेच रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (। नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में सडक़ पर बैठकर अवैध शराब बेच रही एक
महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिसकी पहचान जी ब्लॉक में रहने वाली मीना के रूप में हुई। पुलिस ने
महिला के कब्जे अवैध शराब की बोतलें जब्त की हैं।
पुलिस महिला से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है
कि वह अवैध शराब कहां से और किससे लाती है।
जानकारी के मुताबिक एसएचओ आशिष दलाल के निर्देशन में पुलिस टीम स्ट्रीट क्रॉइम पर लगाम लगाने और
अवैध शराब व ड्रगस के धंधे को रोकने का प्रयास कर रही है। पुलिस टीमें सरप्राईज चैकिंग और सादे कपड़ों में
प्राईवेट वाहनों पर गश्त कर संदिगधों पर नजर रखे हुए है।
हेड कांस्टेबल जरदें उमेश और कांस्टेबल बाबू लाल
इलाके में गश्त कर रहे थे। जी ब्लॉक जे जे कॉलोनी शकूरपुर बस्ती में जाने पर गली में एक औरत शराब की
पेटियों पर बैठी थी।
शक होने पर जब उससे पेटियों को चैक करवाने के लिये कहा। उसने आनाकानी की। तलाशी
लेने पर पेटियों में से अवैध शराब जब्त की। जिसके बारे में आला अधिकारियों को जानकारी देकर महिला को मौके
पर ही गिरफ्तार कर लिया।