कोयले की कमी के कारण पैदा हो रही है बिजली संकट : केजरीवाल

नई दिल्ली, 30 अप्रैल । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोयले की कमी के कारण देश सहित दिल्ली में भी बिजली संकट पैदा हो रही है।

कोयले की कमी के कारण पैदा हो रही है बिजली संकट : केजरीवाल

नई दिल्ली, 30 अप्रैल ( दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोयले की कमी के कारण
देश सहित दिल्ली में भी बिजली संकट पैदा हो रही है।

केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए
कहा कि दिल्ली में अब तक बिजली की स्थिति को नियंत्रण में रखा है।

लेकिन कोयले के अभाव के कारण
समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके समाधान के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।


उल्लेखनीय है कि बिजली संकट को लेकर पूरा विपक्ष केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहा है।

कल कांग्रेस ने भी
बिजली संकट को लेकर केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा
था कि केन्द्र सरकार कोयले की खानों से बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचा पाने में विफल साबित हो रही है।


जिसके कारण देश में बिजली संकट पैदा हो गई है।

वहीं दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी बीते दिनों कोयले
की आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा था।

जैन ने कहा था कि बिजली संयंत्रों के पास कोयले के स्टॉक
लगभग खत्म हो गए हैं।