सेक्टर-23 मार्केट में 50 दुकानों के तोड़े अवैध निर्माण

गुरुग्राम, 11 सितंबर (। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने शनिवार देर शाम को सेक्टर-23 मार्केट में 50 दुकानों के अवैध निर्माण तोड़े।

सेक्टर-23 मार्केट में 50 दुकानों के तोड़े अवैध निर्माण

गुरुग्राम, 11 सितंबर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने शनिवार देर
शाम को सेक्टर-23 मार्केट में 50 दुकानों के अवैध निर्माण तोड़े। दुकानदारों ने मार्केट के बरामदे में

अवैध निर्माण करने के अलावा अतिक्रमण लिया था। नोटिस के बाद अवैध कब्जा नहीं हटाने पर


जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन उनकी एक
नहीं चली।


तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद संपदा अधिकारी-1 विकास ढांडा ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि
मार्केट के खाली एरिया को कब्जा कर निर्माण किया तो अब एफआईआर कराई जाएगी। संपदा


अधिकारी की अगुवाई में उपमंडल अभीयंता सत्या नारायन टीम और पुलिस फोर्स के साथ सेक्टर की
मार्केट में पहुंचे। टीम में जेई ललित हंस, पंकज वर्मा, जेई आनंद, संजीव यादव, वीरेंद्र, वीरपाल आदि


शामिल रहे। सबसे पहले टीम ने बरामदे खाली कराए। उसमें जूस काउंटर और दो संदूक में कपड़े भरे
हुए थे। 50 दुकानों के आगे खाने पीने की स्टाल लगी थी। दो जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिए


गए। दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस मार्केट के बरामदे और पार्किंग एरिया को खाली करने के
आदेश दिए थे, लेकिन दुकानदारों ने आदेश का पालन नहीं किया। एसडीई सर्वे ने कहा कि जिस भी


दुकानदार ने स्टॉल और कपड़ों की दुकान लगवाई है उनके चालान 25 से ₹30 हजार के काटे जाएंगे।
लगातार दुकानदारों के खिलाफ शिकायत मिल रही है।