रोड का निर्माण न होने पर फूटा गुस्सा
गुरुग्राम, 11 सितंबर ( सेक्टर-102/102ए की सड़क निर्माण की मांग को लेकर रविवार को चार सोसाइटी के लोग खुद सड़क पर उतर आए।
गुरुग्राम, 11 सितंबर । सेक्टर-102/102ए की सड़क निर्माण की मांग को लेकर रविवार को
चार सोसाइटी के लोग खुद सड़क पर उतर आए। इम्पीरियल गार्डन, हेरिटेज मैक्स, एमार ग्रीन्स,
अडानी ओयस्टर ग्रैंड सोसाइटी के लोगों ने मिलकर पहले पैदल मार्च निकाला। फिर नगर निगम और
जीएमडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि बार-बार आग्रह करने पर भी दोनों
विभागों ने डेढ़ किमी सड़क का निर्माण नहीं करवाया है। सड़क का यह टुकड़ा जर्जर स्थिति में पहुंच
गया है। लोग परेशान हैं।
प्रदर्शन में शामिल सोसाइटी के लोगों ने बताया कि यह सड़क द्वारका एक्सप्रेसवे को डीपीएस सेक्टर-
102, अडानी ओयस्टर ग्रैंड सोसाइटी, इंपीरियल गार्डन सोसाइटी के सामने से होता हुआ 75 मीटर
चौड़े मार्ग से जोड़ती है। इस सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है। थोड़ी सी बारिश
में यहां हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि कभी गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती हैं, तो कभी हादसे हो जाते
हैं। बावजूद नगर निगम गुरुग्राम ने कोई समाधान नहीं किया है।
अडानी ओयस्टर ग्रैंड सोसाइटी चितरंजन कुमार, सुमित शर्मा और महावीर शर्मा ने बताया कि लोगों
को अपने मूलभूत अधिकार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों के बीच सड़क
वाली हालत हो गई है। सड़क की लाइटें काम नहीं करती, इसलिए रात में गड्ढे दिखाई भी नहीं देते
हैं। बड़े-बड़े गड्ढों से बचने के लिए वाहन गलत दिशा में चलते हैं। इससे दुर्घटनाएं भी होती हैं और
पानी भरे गड्ढों से मच्छर और मक्खियों का बढ़ना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
तीन सालों से झेल रहे परेशानी:
एमार ग्रीन्स सोसाइटी निवासी राजेश ने बताया कि पिछले तीन सालों से हम गड्ढे वाली सड़कों का
सामना लगातार कर रहे हैं। अब तो ऐसा लगने लगा है कि सड़क पर गड्ढे नहीं है गड्ढे में सड़क है।
सौरभ निगम ने कहा कि हमारे लिए रात में आना-जाना बहुत डरावना है। शिखा परिहार ने कहा कि
पैदल चलने वालों के लिए इन सड़कों का उपयोग करना और भी मुश्किल है। बारिश के मौसम में
स्थिति और भी खराब हो जाती है।