देशभर के युवा कर रहे हैं अग्निपथ योजना का विरोध : राय
नई दिल्ली, 16 जून ( दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर के युवा विरोध कर रहे हैं।
नई दिल्ली, 16 जून । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केन्द्र सरकार की अग्निपथ
योजना का देशभर के युवा विरोध कर रहे हैं। सरकार को इस योजना पर पुन: विचार करना चाहिए। राय ने गुरुवार
को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के चलते देश के युवाओं में आक्रोश है। जगह-जगह
प्रदर्शन हो रहे हैं।
केंद्र सरकार को चाहिए कि इस योजना को तुरंत वापस ले और देश में करोड़ो लोगों को रोजगार
मुहैया कराने के लिए ;राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनाए।
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को केन्द्र
सरकार ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए ‘‘अग्निपथ; योजना की घोषणा की थी।
इस योजना के तहत युवा सेना
में चार साल की सेवा दे सकेंगे। चयनित युवा ;अग्निवीर; के नाम से जाने जाएंगे।
योजना के तहत इन्हें 30 हजार
रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा। सेवा के दौरान
शहीद होने पर या दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है।
;अग्निवीर के लिए लिए कोई
भी 17.5 से 21 वर्ष के बीच का युवा आवेदन कर सकता है।
इस योजना के तहत सरकार ने इस वर्ष 46 हजार
युवाओं को भर्ती करने का लक्ष्य रखा है।