स्याना में शांति पूर्ण ढंग से अदा हुई जुम्मे की नमाज पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा

स्याना में शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा हुई। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।

स्याना में शांति पूर्ण ढंग से अदा हुई जुम्मे की नमाज पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट  रहा

- अर्ध सैनिक बलों के साथ किया फ्लेग मार्च
स्याना में शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा हुई। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए  पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट  रहा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी टीम बनाकर गस्त करते रहे ,जबकि नगर व क्षेत्र की मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा । लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह, कस्बा इंचार्ज विपिन रावत ने टीम बनाकर पुलिस बल के साथ नगर व क्षेत्र में गश्त की। अधिकारियों ने जगह जगह रुक कर लोगों से विचारों का आदान प्रदान किया। अधिकारियों ने ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी करते हुए मकानों की छतों पर रखे ईट- पत्थर ‌आदि संबंधित सामान की जानकारी ली। 


मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अर्ध सैनिक बलों के साथ किया फ्लेग मार्च
कोतवाली पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैला कर माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक छैल बिहारी शर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन रावत, नीरज मलिक, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।