हरियाणा से बरेली ले जाई जा रही लाखों रुपये की तस्करी की शराब बरामद

गाजियाबाद, 28 दिसंबर आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में विभिन्न स्थलों पर दबिश एवं रोड चेकिंग की गई।

हरियाणा से बरेली ले जाई जा रही लाखों रुपये की तस्करी की शराब बरामद

गाजियाबाद, 28 दिसंबर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर
पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में विभिन्न स्थलों पर दबिश एवं


रोड चेकिंग की गई। जिसमें लाखों रुपये की तस्करी की शराब पकड़ी गई। जो लक्ज़री कार में रखकर
ले जाई जा रही थी।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डासना टोल प्लाजा पर रोड चेकिंग के
दौरान देर रात्रि में एक सिल्वर रंग की रेनाँल्ट डस्टर कार से जाते हुए बाबूराम निवासी-केसरपुर,


जनपद-बरेली व लोटन सिंह निवासी-143, कचौली, जनपद-बरेली, उत्तर प्रदेश को मैकडवेल 1 ब्रांड की
36 बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड की 24 बोतल, हंड्रेड पाइपर ब्रांड की 24 बोतल, स्टरलिंग रिज़र्व ब्रांड की


24 बोतल, हॉक्सन ब्रांड की 24 बोतल, चार्ली एप्पल ग्रीन ब्रांड की 12 बोतल, फौजी ब्रांड की 24
बोतल, (प्रत्येक बोतल की धारिता 750 एमएल) रॉयल स्टैग ब्रांड की 06 बोतल (प्रत्येक बोतल की


धारिता 2000 एमएल) कुल 174 बोतल बरामद की। उन्होंने बताया कि सभी हरियाणा राज्य में बिक्री
हेतु अनुमन्य थी।