धनखड़ ने प्रकाश पर्व की दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 29 दिसंबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
नई दिल्ली, 29 दिसंबर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह
जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री धनखड़ में बृहस्पतिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी, देश की आस्था
और संस्कारों के सचेतक और संरक्षक थे।
उनके द्वारा स्थापित खालसा पंथ सामाजिक समरसता,
सेवा और राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता का अप्रतिम उदाहरण है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, "मैं दशम गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सभी
देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
श्री धनखड़ ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा समाज की समावेशी प्रगति के लिए, गुरु
गोविंद सिंह जी द्वारा दिखाए मार्ग का अनुकरण करना चाहिए।