*हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन

बुलंदशहर। हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा स्याना से चुनाव लड़ते समय अपने शपथ घोषणा पत्र मे़ बेरोजगारों को रोजगार देने वादा किया था

*हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन

*हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन*

*सोनू कौशिक -आज का मुद्दा* 

बुलंदशहर। हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा स्याना से चुनाव लड़ते समय अपने शपथ घोषणा पत्र मे़ बेरोजगारों को रोजगार देने वादा किया था

चुनाव का नतीजा अभी आया भी नही और ठाकुर ज्ञानेश चौहान ने अपने घोषणा पत्र पर कार्य करना शुरू कर दिया इसी क्रम मे़ हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय स्याना बुगरासी रोड कैलामोड़ पर रोजगार मैले का आयोजन किया गया ।

जिसमे 11 नौजवानो को रोजगार दिया गया अपने जिले मे़ ही रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे चमक उठे युवाओं ने बताया की उन्हे gyam एलेक्ट्रॉनिक कंपनी मे़ निशुल्क मार्केटिंग का कार्य मिला है़ हम बहुत खुश हैं

क्यूँकि हम अपने बुजुर्गों के साथ रहकर अपने जिले मे़ कार्य कर पाएंगे। सभी युवाओं ने ठाकुर ज्ञानेश चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी, प्रवीण कुमार जिलाध्यक्ष, नवनीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी व एनसीआर से आये ज्ञाम एलेक्ट्रॉनिक कंपनी के एच आर का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।

Shri Ram Chandra Prasad Singh Underlines PM’s vision of Creating Wealth from Waste; Chairs two-day Conference of Ministers of Mines & Industries from States