अथर्व फाउंडेशन द्वारा वुमेन अचीवर्स अवार्डस का रंगारंग आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अथर्व फाउंडेशन के द्वारा बोरिवली पश्चिम स्थित प्रबोधनकार ठाकरे नाट्य मंदिर में वुमेन अचीवर्स अवार्डस 2022 का रंगारंग आयोजन किया गया।
श्रीमती वर्षा राणे, ट्रस्टी, अथर्व फाउंडेशन के नेतृत्व में पुरस्कार समारोह का आयोजन
अथर्व फाउंडेशन द्वारा वुमेन अचीवर्स अवार्डस में अमृता खानविलकर का मनमोहक नृत्य प्रस्तुति
मुंबई, : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अथर्व फाउंडेशन के द्वारा बोरिवली पश्चिम स्थित प्रबोधनकार ठाकरे नाट्य मंदिर में वुमेन अचीवर्स अवार्डस 2022 का रंगारंग आयोजन किया गया। वुमेन अचीवर्स अवार्डस 2022 स्थानीय बोरीवली निवासी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती वर्षा राणे, ट्रस्टी, अथर्व फाउंडेशन के साथ ही फ़िल्म जगत से अमृता खानविलकर, महक चहल, निहारिका रायजादा, सामाइरा संधु, स्नेहा गुप्ता और जसलीन कौर उपस्थित रहे। कला, संस्कृति, सिनेमा, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण पर्यटन, शिक्षा, महिला उत्थान और सशक्तिकरण, भारतीय सशस्त्र सेना, साहसिक पत्रकारिता सहित समाज के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए महिलाओं को प्रमुख गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया । श्रीमती वर्षा राणे, ट्रस्टी, अथर्व फाउंडेशन के नेतृत्व में इस पुरस्कार समारोह में विभिन्न कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने इस कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया।
वुमेन अचीवर्स अवार्डस विजेताओ में यंग इमर्जिंग टैलेंट ( स्केटिंग) भूमि वरुण शिरकर, यंग इमेरज़िंग टैलेंट (फेन्सिंग) आरती दीपक राय, यंग इमेरज़िंग टैलेंट (बोक्सिंग़) , पूर्व पांचाल, यंग इमेरज़िंग टैलेंट (थिएटर) दीक्षा भाषियाल , एक्सिलेंट इन द फ़ील्ड आफ़ डांस केतकी शेटगे ताम्बे, क्रिएटिव राइटिंग शलाका सुधांशु नागवेकर, एक्सिलेंट इन द फ़ील्ड आफ़ थिएटर सुप्रिया गोविंद चव्हाण, एक्सिलेंट इन द फ़ील्ड आफ़ म्यूज़िक, एक्सिलेंट इन द फ़ील्ड आफ़ म्यूज़िक ( स्पेशल अवार्ड) अर्चना कनहेरे, फ़्यूटरेस्टिक फ़ीमेल कलाश्री एम बर्वे, स्प्रीचुअल पर्सन ब्रह्मकुमारी पारुल, इंस्परिशनल फ़ीमेल लीडर सुधा अनिल कुमार वाघ, वुमेन एंटरप्रेनर नेहा जोशी वलवी, एबल एंड सेल्फ़ इंडेपेंडेस वुमन अपर्णा वैगनकर, एबल एंड सेल्फ़ इंडेपेंडेस वुमन ( स्पेशल अवार्ड) ललिता सुंदर सलीयन, एडवेंचरस वुमेन अंकिता करेकर, क्रिएटिव आर्टिस्ट नेत्रा मंडपे, पोर्टेट पेंटिंग ( स्पेशल अवार्ड) विस्मय हलदानकर, सोशल एक्टिविस्ट आफ़ द ईयर युवोन डिसूज़ा, एक्सिलेंस इन जर्नलिज़्म पूजा सामंत, स्पोर्ट्स वुमेंस आफ़ द ईयर डाली वडलकर को पुरस्कृत किया गया।
अथर्व फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धि का जश्न मनाता है और दूसरों को अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। श्रीमती वर्षा राणे, ट्रस्टी, अथर्व एजुकेशनल ट्रस्ट और अथर्व फाउंडेशन की वाइस चेयरमैन की संकल्पना में यह एक असाधारण आयोजन साबित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य उन महिलाओं को पहचानना और सम्मानित करना है जिन्होंने न केवल सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों में बल्कि विभिन्न अन्य क्षेत्रों से भी उल्लेखनीय उपलब्धि पायी और देश में अपना नाम बनाया है। यह कार्यक्रम सभी क्षेत्रों की महिलाओं को प्रोत्साहित करता है और बोरीवली की इन सफल महिलाओं को सम्मानित और पुरस्कार देकर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संबंधित क्षेत्र में उनके वास्तविक मूल्य को पहचानता है।
अथर्व फाउण्डेशन के बारे में: अथर्व फाउण्डेशन मूलरूप से अथर्व एजुकेशन ट्रस्ट की एक सामाजिक पहल है श्री सुनील राणे ( अध्यक्ष अथर्व फ़ाउंडेशन ) की संकल्पना और दूरदर्शी नेतृत्व में अथर्व फ़ाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और युवाओं को सम्मान के साथ आत्मनिर्भर जीवन के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध करना है अथर्व फाउंडेशन भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्ल चाइल्ड एजुकेशन, शहीदों के परिवारों का सम्मान एवं सहयोग , महिला सशक्तिकरण और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित जैसे काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।