आत्मनिर्भर महिलाये रखेंगी इको फ्रेंडली नए भारत की नीव
एकात्म फाउंडेशन काफी समय से ऐसे भागीरथी प्रयास कर रहा है इस अवसर पर बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
महिला दिवस के उपलक्ष में जानी मानी संस्था एकात्म फाउंडशन ने नई दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित स्लैम कालोनी जवाहर कैम्प में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया/
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाये और अन्य वर्गों के लोग उपस्थित हुए / इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला शक्ति को नमन करते हुए उन्हें आत्म निर्भर बनाना था साथ ही समाज के सभी निचले वर्गो के परिवारों को समाज कि मुख्य धारा से जोड़ना व उनकी आंखों में खुशियों को देखना था
इस अवसर पर एक सिलाई केंद्र का भी उद्घाटन किया और महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई ताकी सिलाई सीखकर कर महिलाएं आत्म निर्भर हो सके और समाज में आत्म-सम्मान से जी सकें।
इस अवसर पर जानी मानी समाज सेविका और एकात्म फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती निशा वर्मा ने महिलाओं से वेस्ट फ्री दिल्ली बनाने का आह्वाहन किया इसमें महिलाओं की क्या भूमिका हो सकती है इसपर लोगो का ध्यान केंद्रित किया/
उन्होंने सुझाव दिया की महिलाये अपनी रचनात्मकता को बहार लाये और कपड़ों के कतरनों से हज़ारो रंग बिरंगी उपयोगी वस्तुवें बन सकती है जिनका अच्छा खासा मार्किट है इससे न सिर्फ कचरा प्रबंधन में सहयोग मिलेगा बल्कि सैकड़ो महिलाओं को आजीविका भी मिलेगी इसके लिए उनका संश्थान भरसक मदद देगी।
गौरतलब है एकात्म फाउंडेशन काफी समय से ऐसे भागीरथी प्रयास कर रहा है इस अवसर पर बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अजीत कुमार झा और गृह मंत्रालय में निदेशक बहन चित्रलेखा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
इसके अलावा भास्कराचार्या कॉलेज की चेयरमैन माधुरी रावत वार्श्ने, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, जय हिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा जी भी इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।