Transport-Association-के सैकड़ो लोग विभिन्न मांगों को लेकर DCP-Noida Traffic से मिले
नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पिछले गत वर्षो से नोएडा, नोएडा फेस 2 ग्रेटर नोएडा, यमुना एवं पूरे एनसीआर में ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करते चली आ रही है
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सैकड़ो लोग विभिन्न मांगों को लेकर डी0सी0पी नोएडा यातायात से मिले
(संवाददाता,राजा मौर्या )
Noida ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पिछले गत वर्षो से नोएडा, नोएडा फेस 2 ग्रेटर नोएडा, यमुना एवं पूरे एनसीआर में ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करते चली आ रही है कुछ साल पहले नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में ट्रांसपोर्ट के कार्यालय स्थापित थे, परंतु सेक्टर 69 में ट्रांसपोर्ट नगर बस जाने के बाद लगभग सभी ने ट्रांसपोर्ट नगर से अपना कार्य शुरू कर दिया परंतु नोएडा के सभी सेक्टर से औद्योगिक इकाई एक दूसरे से जुड़ी है हमें जब माल लाना या ले जाना पड़ता है तो नोएडा के कई सेक्टरों की दूरी बहुत ज्यादा होती है जिस कारण औद्योगिक इकाई से माल ढुलाई करना समय की पाबंदी( नो एंट्री) के कारण कठिन हो रहा है
जिसे नोएडा में उत्पादन करने वाली इकाइयों पर भी असर पड़ेगा पिछले वर्षों से भी यातायात अवरुद्ध होना सड़क दुर्घटनाएं होना आदि समस्या आई है परंतु उनका समाधान निकाला गया है हम आशा करते हैं कि आपकी कुशल सूझ-बूझ एवं हमारे उचित सुझाव से नोएडा निवासियों के हित के लिए कोई अच्छा रास्ता अवश्य निकलेगा,
नो एंट्री में बदलाव करने कि निम्न मांगे
1.भारी वाहन मध्यम वाहन के लिए जैसी सहमति हो
2.LGV वाहनों को पहले की तर्ज पर नो एंट्री से छूट दी जाए जैसे टाटा ace Eco ven पिकअप, बोलेरो चैंपियन माल वाहन आदि को नो एंट्री में राहत दी जाए
3.पिछले दिनों किए गए नो एंट्री के सभी चलानो को माफ किया जाए
4.कंपनियों में लोडिंग के समय सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों का यातायात पुलिस द्वारा चालान ना किया जाए
5.नो एंट्री समय प्रातः 7:30 से 10:00 तक नो एंट्री 6:30 बजे से 9:30 बजे तक
6.नोएडा फेस टू ग्रेटर नोएडा के सेक्टर निम्न है सेक्टर 1, 2, 3 ,4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 57,58, 59,60, 64,65, 67, 68,69 ट्रांसपोर्ट नगर आने पर कोई प्रतिबंध न हो
7.दिल्ली के सभी एंट्री पॉइंट जैसे कालिंदी कुंज डीएनडी फ्लाईओवर गाज़ीपुर दिल्ली छियारसी नोएडा ट्रांसपोर्ट नगर से जोड़े जाएं,
8.यह है कि रविवार तथा सभी भारतीय छुट्टियां दिल्ली दर्ज पर नो एंट्री से छूट में रहनी चाहिए
"( डी0सी0पी यातायात नोएडा)
यमुना प्रसाद ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व अन्य यूनियन से वार्ता की गई है तामम जनता से वार्ता संपादित की गई है कई सारे बिंदु उन्होंने उठाए थे जिसमें ट्राएफफिक डाइवरजेंट ट्राएफफिक रेगुलेट किया गया है जिस पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया है आम जनता के संदर्भ में सभी नियमों को लागू किया गया है और को प्रॉपर तरीके से यूटीआईलाइज किया गया है आम जनता और यूनियंस के बीच सामंजस्य बिठाकर निराकरण निकला जाएगा और देखा जाएगा की कितने रूप से कौन कितना प्रभावित हो रहा है दोनों वर्गों को सुविधाएं दी जायेंगी
आम जनता की सुविधाएं प्राथमिकता पर है ट्रांसपोर्ट व अन्य जो ग्रुप व्यापार करते हैं उनकी सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाएगा"*