बिना मान्यता के चल रहा गुरु गुकुल बंद

नोएडा। डीआईओएस ने सोमवार को सोरखा स्थित बिना मान्यता के चल रहे आर्ष कन्या गुरु गुकुल को बंद करा दिया। इस गुरु गुकुल पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है।

बिना मान्यता के चल रहा गुरु गुकुल बंद

बिना मान्यता के चल रहा गुरु गुकुल बंद

नोएडा। डीआईओएस ने सोमवार को सोरखा स्थित बिना मान्यता के चल रहे आर्ष कन्या गुरु गुकुल को बंद करा दिया। इस गुरु गुकुल पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है। 

डीआईओएस ने इस संबंध में जिलाधिकारी से विस्तृत जांच की संस्तुति की है। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर आर्ष कन्या गुरु गुकुल को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। इस संस्था में कुल 47 छात्राएं पंजीकृत हैं, जो गुरु गुकुल झज्जर, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली और एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक में पंजीकृत हैं। स्कूल की मान्यता न होने और छात्राओं के तीन अन्य संस्थाओं से जुड़े होने के कारण इसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। हालांकि प्रबंधन का कहना था कि उनके पास एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक डिस्टेंस की मान्यता है।

प्रबंधन से छात्राओं को वापस हरियाणा भेजने को कहा गया है। इस गुरु गुकुल में पहले भी कई विवाद हो चुके हैं। यह गुरुकुल पिछले 14 साल से अवैध रूप से चल रहा था। आरोप है कि इसका निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया गया था।

Read this also:-Transport-Association-के सैकड़ो लोग विभिन्न मांगों को लेकर DCP-Noida Traffic से मिले