एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़

नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र में एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़

एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ 

नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र में एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।

सूरजपुर थाना पुलिस मेट्रो डिपो गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गई। पुलिस ने पीछा कर उस पर जवाबी फायरिंग की।

पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया। गोली पैर में लगी है। घायल की पहचान सुनील निवासी गांव कठहरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर व एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपियों ने 20/21 अक्टूबर 2024 की रात देवला में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के एटीएम तोड़ने की कोशिश की थी। सूरजपुर थाने में शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई। पकड़े गए आरोपी पर इकोटेक थर्ड थाने में लूट का केस भी दर्ज है। फिलहाल मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।